सतीश कौशिक (Satish Kaushik Death) हमारे बीच नहीं रहे। आज 9 मार्च की सुबह-सुबह अनुपम खेर ने उनके निधन की दुखद खबर सोशल मीडिया पर शेयर की। 66 साल के सतीश कौशिक ने 8 मार्च बुधवार की रात इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए।
सतीश कौशिक के निधन (Satish Kaushik Death) की वजह सामने आ गई है। खबर है कि सतीश कौशिक का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ और उस समय वह दिल्ली, एनसीआर में ही थे। उनकी बॉडी को गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया और पोस्टमॉर्टम के बाद उन्हें मुंबई ले जाया जाएगा। सतीश कौशिक के निधन की खबर से देश भर के फैन्स और इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
कार में सतीश कौशिक को आया हार्ट अटैक
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कौशक (Satish Kaushik Death) यहां गुरुग्राम में किसी अपने से मिलने आए थे और यहीं उनकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जाता है कि उन्हें कार में ही हार्ट अटैक आया और उन्हें बचाया न जा सका।
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
सतीश कौशिक के दोस्त और एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा, ‘जानता हूं, मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है! पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!’
11 साल की बेटी वंशिका
बता दें कि सतीश कौशिक अपने पीछे अपनी वाइफ शशि कौशिक के अलावा एक 11 साल की बेटी वंशिका को छोड़ गए हैं। वंशिका का जन्म साल 2012 में सरोगेसी से हुआ है। इससे पहले उन्हें अपनी शादी से एक बेटा भी हुआ था, जो 2 साल की उम्र में ही साल 1996 को चल बसा था।