Chaibasa Civil Court Vacancy 2024: व्यवहार न्यायालय पश्चिमी सिंहभूम द्वारा चाईबासा सिविल कोर्ट में चतुर्थ वर्गीय पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है जिसके अंतर्गत राज्य के सभी 10वीं पास योग्य उम्मीदवारों से ट्रेजरी सरकार एवं सफाईकर्मी के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये गए है। यदि आप इस भर्ती के लिए इच्छुक है तो आप इस फॉर्म को निःशुक्ल आवेदन दे सकते है। फॉर्म भरने का सम्पूर्ण विवरण निचे दिया गया है।
Chaibasa Civil Court Recruitment 2024: Short Overview
Read Also>>
Chaibasa Civil Court Vacancy 2024 Post Details
Age Limit
- Minimum Age:- 18 Years (as on 01.03.2024)
- Maximum Age For:-
- General/EWS:- 35 Years
- OBC (BC-I & BC-II):- 37 years
- ST/SC (Male & Female):- 40 Years
Imoportant Documents
- 10th Mark Sheet.
- 10th Admit Card.
- Residentails Certificate.
- Caste Certificate (ST/SC/OBC)
- Aadhar card
- 3 Passport Size Photos.
Application Fee
इस फॉर्म को सभी अभियार्थी निःशुल्क आवेदन दे सकते है। फॉर्म भरने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क लागु नहीं होगा।
Education Qualification and Salary Details
Post Name | Qualification | Salary Details |
---|---|---|
ट्रेजरी सरकार | मैट्रिक अथवा समकक्ष एवं अंग्रेजी तथा कम्प्युटर की सामान्य जानकारी | 18000-56900 (लेवल-1) |
सफाई कर्मी | मैट्रिक अथवा समकक्ष | 18000-56900 (लेवल-1) |
How to Apply Chaibasa Civil Court Vacancy 2024
- आवेदन पत्र के प्रपत्र क एवं ख के प्रारूप को पृथक पन्नों में आवेदन के साथ संलग्न करें। प्रपत्र क के प्रारूप को हिंदी में भरें जो स्वहस्तलिखित एवं स्वहस्ताक्षरित हो। आवेदक प्रपत्र-ख को स्वहस्तलिखित प्रति में आवेदन के साथ संलग्न करें। प्रपत्र ख की कंडिका 4 एवं 5 को छोड़कर अन्य कण्डिकाएं आवेदक स्वंय भरें। आवेदन पत्र का प्रारूप निचे दी गई लिंक से फॉर्म को डाउनलोड डाउनलोड कर सकते है।
- उम्मीदवार एक आवेदन पत्र पर केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवार भारत का नागरिक हो, मानसिक, शारीरिक रूप से स्वस्थ हो, नैतिक चरित्र अच्छा हो एवं किसी आपराधिक आचरण वाले किसी मामले में वांछित या सजा यापता न हो तथा विवाहित होने की स्थिति में उनका एक से अधिक जीवित पत्नी / पति न हो।
- लिफाफे के उपर विज्ञापन संख्या, आवेदित पद का नाम एवं श्रेणी बड़े-बड़े एवं साफ अक्षरों में लिखा जाना आवश्यक है।
- आवेदक, आवेदन पत्र के साथ 3 अद्यतन पासपोर्ट साईज का फोटाग्राफ संलग्न करें, जिसमें एक आवेदन पत्र पर, दूसरा प्रवेश पत्र पर सटा रहना चाहिए एवं तीसरा अतिरिक्त होगा। स्व पता लिखा लिफाफा 25 से.मी. X 11 से. मी० (प्रवेश पत्र पर निर्गत करने हेतु) जिसपर 40/-रूपये का डाक टिकट सटा हुआ हो, आवेदन पत्र के साथ संलग्न हो।
- अपनी उम्र शैक्षणिक तथा वांछित योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति एवं आरक्षित वर्ग के आवेदक आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति आवेदन के साथ अवश्य संलग्न करें।
- आवेदक का प्रवेश पत्र, जिसमें परीक्षा / साक्षात्कार का स्थान एवं तिथि अंकित होगी, उनके दर्शाये गए पते पर डाक द्वारा भेजा जायेगा।
- आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेज़ों को संलग्न कर निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट या हाथों हाथ निचे दिए गए पते पर भेजना होगा।
आवेदन भेजने का पता
सेवा में.
प्रभारी न्यायाधीश,
व्यवहार न्यायालय, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा।
Important Links
FAQ (Most Asked Questions)
Total No. of Post for Chaibasa Civil Court Vacancy 2024 ?
What is The Last Date of Chaibasa Civil Court Vacancy ?
Who Can Apply For Chaibasa Civil Court Recruitment 2024 ?
All Over Jharkhand Candidates Can Apply for this Post
Application Fee for Chaibsa Civil Court Recruitment 2024 ?
Conclusion
आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Group को Join करें।