Jharkhand Mgnrega Exam Date 2024 Garhwa District Check Now

0

Jharkhand Mgnrega Exam Date 2024: महात्मा संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) एवं तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) के स्वीकृत रिक्त पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों को कंप्यूटर में प्रविष्टि के उपरांत दावा अपति निराकरण के उपरांत आवेदनों की योग्य / अयोग्य सूची, कोटिवार औपबंधिक प्रारंभिक मेधा सूची एवं दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों की सूची गढ़वा जिला के वेबसाईट पर Upload कर दिया गया है। दक्षता परीक्षा दिनांक 09.03.2024 को आयोजित होगी जिसका विस्तृत विवरणी जिले के Website पर उपलब्ध है।

Garhwa Mgnrega Vacancy 2023-24: Short Overview

Article Jharkhand Mgnrega Exam Date 2024
Authority District Rural Development Agency, Garhwa
Post Name BPO, Gram Rojgar Sevak, AE, JE, Accountant, Computer Operator
Advt. No. 01/2023
Total Post 65 Posts
Apply Process Online
Apply Start Date 05 September 2023
Apply Last Date 25 September 2023
Exam Date 09 March 2024
Official Website
Jharkhand Mgnrega Exam Date 2024
Jharkhand Mgnrega Exam Date 2024

Read Also>>

Jharkhand Mgnrega Exam Date 2024

मनरेगा अंतर्गत तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) एवं तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) के पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतु दक्षता परीक्षा का आयोजन दिनांक 09.03.2024 दिन शनिवार को +2 गोविन्द उच्च विद्यालय, गढ़वा में किया जाएगा। दक्षता परीक्षा 01:00 घंटे के लिए होगी। प्रत्येक पद के लिए परीक्षा अलग-अलग समय पर ली जाएगी।

उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र दिनांक 04.03.2024 से गढ़वा जिले के वेबसाईट www.garhwa.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेंगे एवं दो प्रति में अपना हाल का पासपोर्ट आकार का फोटो उचित स्थान पर चिपकाकर परीक्षा केन्द्र पर लेते आएँगे साथ में अपना कोई भी फोटो युक्त पहचान पत्र (पैन, आधार, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक) पहचान हेतु साथ में रखेंगे।

दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों का मूल शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण-पत्रों कासत्यापन दिनांक 09.03.2024 को ही किया जाएगा। अतः अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगें

Exam Date & Time
तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) 09.03.2024 (11:00 AM to 12: PM)
तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) 09.03.2024 (01:00 PM to 02: PM)

Garhwa Mgnrega Vacancy Post Details

Sl. No. Post Name Total Post
1 प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी 13
2 तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) 10
3 तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) 12
4 लेखा सहायक 01
5 कंप्यूटर सहायक 04
6 ग्राम रोजगार सेवक 25

How to Download Garhwa MGNREGA Merit List 2024

  1. Merit List डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई लिंक में जाएँ।
  2. आपने जिस पद के लिए आवेदन दिया था उस पद में क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने Merit List PDF में खुल जायेगा।
  4. इस लिस्ट में अपना नाम और जन्म तिथि डाल कर नाम चेक करे।
  5. अब इसे Save/Print कर सकते है।

Garhwa Mgnrega Exam Pattern 2024

क्र० सं० पद का नाम परीक्षा का विवरण कुल अंक
1 प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी कुल प्राप्तांक 100 अंक जिसमें 50 वस्तुनिष्ठ एवं बहु वैकल्पिक प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होगे। Negative marking नहीं होगे। समयावधि 2 घंटे का होगा जिसमें सामान्य ज्ञान, तर्क शक्ति एवं गणित इत्यादि से प्रश्न होगें। 100
2 सहायक अभियंता कुल प्राप्तांक 100 अंक जिसमें 50 वस्तुनिष्ठ एवं बहु वैकल्पिक प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होगे। Negative marking नहीं होगे। समयावधि 2 घंटे का होगा जिसमें सामान्य ज्ञान तथा तकनीकी ज्ञान से संबंधित प्रश्न होगें। 100
3 कनीय अभियंता कुल प्राप्तांक 100 अंक जिसमें 50 वस्तुनिष्ठ एवं बहु वैकल्पिक प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होगे। Negative marking नहीं होगे। समयावधि 2 घंटे का होगा जिसमें सामान्य ज्ञान तथा तकनीकी ज्ञान से संबंधित प्रश्न होगें। 100
4 लेखा सहायक कुल प्राप्तांक 100 अंक जिसमें 50 वस्तुनिष्ठ एवं बहु वैकल्पिक प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होगे । Negative marking नहीं होगे। समयावधि 2 घंटे का होगा जिसमें सामान्य ज्ञान, लेखा से संबंधित प्रश्न होगें। 100
5 कंप्यूटर सहायक कम्प्यूटर ज्ञान के साथ-साथ Hindi & English Typing Test से संबंधित दक्षता परीक्षा लिया जाता है। 100

Important Links

FAQ (Most Asked Questions)

Garhwa MGNREGA Vacancy Total Post ?

DRDA Garhwa Mgnrega Exam Date 2024 ?

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram को Join करें।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here