मुंबई. टीवी सीरियल्स की संवेदनशील दुनिया में आए दिन नए-नए शो लॉन्च होते हैं. इनमें से कुछ तो चंद एपिसोड्स के बाद ही दम तोड़ देते हैं. लेकिन कुछ सीरीयल्स ऐसे भी हैं करीब डेढ़ दशक से टीआरपी की दुनिया पर राज कर रहे हैं. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (yeh rishta kya kehlata hai) भी टीवी की दुनिया का किंग सीरियल है.
साल 2009 में शुरू हुआ स्टारप्लस का ये सीरीयल 15 साल से टीआरपी की दुनिया पर राज कर रहा है. इस सीरियल की लीड स्टारकास्ट बदली, एक्टर बदले और किरदार भी बदले लेकिन इस शो के प्रति लोगों की दीवानगी आज भी कम नहीं हुई. साल 2009 में 12 जनवरी को इस सीरियल को शुरू किया गया था.
लवस्टोरी से शुरू हुई थी सीरियल की कहानी
सीरियल की कहानी एक एक लवस्टोरी थी. इस लवस्टोरी में नैतिक और अक्षरा नाम के 2 लीड किरदार थे. इन किरदारों को ‘हिना खान’ (Hina Khan) और ‘करण मेहरा’ (Karan Mehra) ने पर्दे पर निभाया था. इस सीरियल ने लगातार 3 साल तक टीआरपी की दुनिया में टॉप स्थान हासिल किया था. टीवी की दुनिया का सुपरहिट सीरीयल ‘विदाई’ भी इस शो के सामने पानी भरने लगा था.
शो में अक्षरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हिना खान ने भी इस शो से उक्ता कर पल्ला झाड़ लिया.
इस सीरियल ने कई साल तक टीआरपी पर राज किया. शो ने 2019 में 10 साल पूरे किए और 3000 से ज्यादा एपिसोड कर डाले. इतना ही नहीं आज 15 साल बाद भी इस शो की दीवानगी का भूत लोगों के सिर से नहीं उतरा है. सीरियल के मुख्य किरदार कई साल तक इससे जुड़े रहे. फिर शो में अक्षरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हिना खान ने भी इस शो से उक्ता कर पल्ला झाड़ लिया.
शो के एक्टर बदले लेकिन रत्ती भर नहीं घटी टीआरपी
इसके साथ ही करण मेहरा ने भी शो को अलविदा कह दिया. लेकिन इसके बाद भी इस शो की टीआरपी पर रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ा. आज भी शो की कहानी को लेकर लोग काफी उत्साहित रहते हैं. आए दिन कहानी में तब्दीली और सस्पेंस दर्शकों को उलझाए हुए है. इस शो में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी ने भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया. इस शो ने कई एक्टर्स को स्टार्डम की सीढ़ी चढ़ाई. इस सीरियल के बाद ही हिना खान बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं में गिनी जाने लगीं. इतना ही नहीं अक्षरा सिंह के किरदार ने हिना खान को पूरे देश में फेमस कर दिया.
इस शो में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी ने भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया.
हिना खान आज भी देती सीरियल को सफलता का श्रेय
हिना खान आज भी इस सीरियल के लिए जानी जाती हैं. अक्षरा के साथ तमाम एक्टर्स भी इस शो के जरिए करियर में तरक्की की सीढ़ी चढ़े. शिवांगी जोशी भी इस शो में अपने करियर में चार चांद लगाने में सफल रहीं. मोहसिन खान को भी इस सीरियल के किरदारों के लिए खूब वाहवाही मिली.
शिवांगी जोशी भी इस शो में अपने करियर में चार चांद लगाने में सफल रहीं.
आज भी इस सीरियल के सस्पेंस की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. संयुक्त परिवारों की भावनाओं और अखंड भारत के पुराने तौर तरीकों को इस शो ने बखूबी पर्दे पर दिखाया. आज भी इस शो की खबरें मीडिया की सुर्खियां बटोरती हैं. करीब 15 साल से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी की दुनिया का किंग बना हुआ है.
.
Tags: Hina Khan
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 22:25 IST