24 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत से रामनगर मुहल्ले में पसरा मातम
जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी दुद्धी – सोनभद्र ——-
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत के वार्ड 10 रामनगर दुद्धी निवासी सेवा निवृत श्रम विभाग कर्मी दीनानाथ पाण्डेय जो राजेश्वर सेठ निकट आर्यावर्त बैंक के बगल में अपने परिजनों के साथ रहते थे का सबसे छोटा 24 वर्षीय पुत्र आकाश उर्फ गोलू पांडेय जो एक रेस्टोरेंट में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्य करता था सोमवार कों होली के दिन सुबह 6 बजे आकाश अपनी बाइक से अपने सहकर्मी के साथ रेणुकूट जा रहा था कि मुर्धवा मोड़ से पूर्व लगभग 2 किलोमीटर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया | आकाश बाइक की पिछली सीट पर बैठा हुआ था जिससे उसे सिर पर गंभीर चोटे आई ,दुर्घटना के बाद राहगीरों की मदद से एंबुलेंस द्वारा उसे म्योरपुर सीएचसी भेजा गया जहां मरिज की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया | लेकिन रास्ते में जाते वक्त आकाश नें दम तोड़ दिया | मृतक के परिजनों ने शव को अत्यंत परीक्षण के उपरांत पैतृक गांव वाराणसी दाह संस्कार के लिए ले गए | होली के रंग के बीच दर्दनाक हादसे से आसपास मोहल्ले के लोग शोकाकुल हो गए |