घर में घुसकर अकेली युवती से दुष्कर्म का प्रयास ,पीड़िता ने लगाई सीओ से फरियाद। 

0

घर में घुसकर अकेली युवती से दुष्कर्म का प्रयास ,पीड़िता ने लगाई सीओ से फरियाद।

पीड़िता ने कहा कि विपक्षी से मिलकर अधिकारियों को गुमराह कर रहा हल्का दरोगा। 

कहा नहीं हुई कार्रवाई ने युवती सहित माता पिता भी उठा लेंगे आत्महत्या का कदम

दुद्धी| कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम साढ़े 4 बजे एक युवती के साथ उस समय दुष्कर्म करने का असफल प्रयास किया जब वह घर में अकेली थी |

पीड़िता ने तहरीर के माध्यम से सीओ प्रदीप सिंह चंदेल को अवगत कराया कि गांव का ही रहने वाला एक युवक उस समय घर में आया, जब वह सिलाई मशीन पर कपड़ा सील रही थी युवक युवती के मुंह मे कपड़ा ठूस कर अश्लील हरकतें करते हुए उसके गुप्तांगों को छूने लगा ,और जोर जबरस्ती में हवसी बने युवक ने युवती के कपड़े भी फाड़ डाले |युवक के गिरफ्त से छूटने के प्रयास में जुटी युवती के मुंह से जब कपड़ा हटा तो उसने चीख पुकार मचाई यह सुन उसकी माँ पहुँच गयी तो पकड़े जाने के डर से युवक ने धमकी देते हुए वहां से भागने का प्रयास किया तो आसपास के लोगों ने उसे पकड़ा जिससे वह सीडीओ से लडखडा कर गिर गया और उसे पैर में गंभीर चोटे आए परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मंगलवार की शाम लगभग 5:30 बजे जांच पड़ताल में पहुँची पुलिस ने पीड़िता को सुबह कोतवाली बुलाया और आरोपी युवक को इलाज हेतु एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया जहां से आरोपी युवक का प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया और उसके परिजनों के द्वारा तहरीर देकर पीड़ित के परिजनों के ऊपर उल्टा मुकदमा लिखा गया ,जब पीड़िता बुधवार की सुबह क़स्बा स्थित चौकी पहुँची तो उसे महिला थाना से रजखड़ कोतवाली जाने का सुझाव दिया गया |इसके बाद अपनी माँ संग सीओ कार्यालय पहुँची पीड़िता ने सीओ प्रदीप सिंह चंदेल को आपबीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई , इस दौरान युवती ने उस फटे हुए कपड़े को भी दिखाया जो युवक ने अश्लील हरकतों के दौरान फाड़े थे| सीओ ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं|उधर पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि हल्का के दरोगा अधिकारियों को गुमराह कर उसे ही गलत बता रहे है ,कहा कि मेरी शादी तय हो गयी है और ऐसी कौन लड़की होगी जो अपना जीवन खराब करेगी ,कहा कि अगर उसे न्याय नही मिला तो वह अपने माता पिता के संग आत्महत्या कर लेगी| जिसका जिम्मेदार विरोधी पक्ष एवं प्रशासन होगा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here