राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ शानदार आयोजन

0

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ शानदार आयोजन

– सुमन ने जीता ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब

– छात्र वर्ग में उज्जवल पासी एवं रामप्रवेश संयुक्त रूप से रहे चैंपियन,छात्रा वर्ग में सुमन रही चैंपियन

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में द्विदिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शानदार आयोजन दिनांक 3 अप्रैल 2024 को प्रातः 10 बजे से, 4 अप्रैल 2024 को देर शाम तक किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारी संख्या में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। 100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर,800 मीटर,1500 मीटर,3000 मी दौड़ गोला प्रक्षेप,डिसकस प्रक्षेप,जैवलिन प्रक्षेप,ऊंची कूद,लंबी कूद,हैमर थ्रो,रस्साकसी,रिले रेस,कुर्सी दौड़, इत्यादि छात्र-छात्रा वर्ग में अलग-अलग लगभग 30 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सुमन ने सर्वाधिक 5 गोल्ड मेडल प्राप्त करते हुए छात्रा वर्ग की चैंपियनशिप एवं ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता। कला संकाय के उज्जवल पासी एवं राम प्रवेश दोनों ने चार-चार गोल्ड एवं एक – एक सिल्वर मेडल जीतकर संयुक्त रूप से छात्र वर्ग की चैंपियनशिप जीती। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.प्रमोद कुमार जी ने सभी विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए अपने अध्यक्षीय संबोधन में बताया कि खेलकूद का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। यह हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखने के साथ-साथ,सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

कार्यक्रम का शुभारंभ आशा, हर्षिता पांडेय,संगीता,खुशबू मौर्य के द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत की सुंदर एवं अभिनव प्रस्तुति के साथ हुआ। क्रीड़ा प्रभारी श्री राजेश प्रसाद द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। डॉ. संतोष कुमार सैनी ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। क्रीड़ा समिति के उपाध्यक्ष प्रो. राधाकांत पांडेय द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। निर्णायक मंडल में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री आर.एन.सिंह,ओबरा इंटरमीडिएट कॉलेज के व्यायाम शिक्षक श्री अनिल कुमार सिंह, श्री संजय कुमार एवं श्री सुशील कुमार सिंह के साथ-साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. महेंद्र प्रकाश,डॉ. संतोष कुमार सैनी, डॉ. उपेंद्र कुमार,डॉ. आलोक यादव,डॉ किरन सिंह,डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. विभा पांडेय, डॉ. विजय प्रताप यादव,डॉ. बीना यादव, डॉ. वैशाली शुक्ला,डॉ. महीप कुमार,डॉ. तूहार मुखर्जी,डॉ. सचिन कुमार,श्री प्रमोद कुमार केसरी,श्री धर्मेंद्र कुमार,श्री महेश पांडेय ने दो दिनों तक अनवरत रूप से लगकर सभी प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। पतंजलि योग समिति ओबरा के प्रभारी श्री वीरेंद्र श्रीवास्तव एवं महिला शाखा की प्रभारी श्रीमती ममता श्रीवास्तव ने पतंजलि योग समिति की तरफ से छात्र वर्ग चैंपियनशिप,छात्रा वर्ग चैंपियनशिप एवं ओवरऑल चैंपियनशिप की शील्ड प्रदान कर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री रमेश सिंह यादव,धनवंतरी पतंजलि योग समिति के योगाचार्य श्री अजय पाठक,अंजलि साधना यादव,संजना केसरी,खुशबू रानी केसरी,पूजा, अनन्या सिंह,आशा,हर्षिता,मुकेश यादव,विनय अग्रहरि,सत्येंद्र यादव,राजा इत्यादि भारी संख्या में छात्र/छात्राएं,गणमान्य नागरिक एवं मीडिया के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here