नगर पंचायत कार्यालय में समस्त सभासद की मौजूदगी में बैठक हुई संपन्न
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।आज दिनांक 6 अप्रैल 2024 को नगर पंचायत कार्यालय में समस्त सभासद की मौजूदगी में एक बैठक रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से सभासद संघ के अध्यक्ष पद हेतु वार्ड 10 वीर अब्दुल हमीद नगर के सभासद राकेश मिश्रा को सभासद संघ का अध्यक्ष चुना गया।इस बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री श्रवण कुमार वार्ड 1 के सभासद प्रतिनिधि गिरजा शंकर वार्ड 2 के सभासद प्रतिनिधि सुनील कुमार वार्ड 3 के सभासद अनिल कुमार नीलू वार्ड 4 के सभासद संजय कनौजिया जी वार्ड 5 के सभासद राजू सहनी राजू भट्टी जी वार्ड 6 के सभासद प्रतिनिधि विपुल शुक्ला जी वार्ड 9 के सभासद राकेश पासवान जी वार्ड 11 के सभासद प्रतिनिधि आनंद जायसवाल जी वार्ड 13 के सभासद अजीत कनौजिया जी वार्ड 17 के सभासद अरशद हुसैन जी वार्ड 18 के सभासद प्रतिनिधि क्रांतिकारी विकास सिंह जी वह समस्त नगर पंचायत कर्मचारी गण के उपस्थिति में पूर्ण बहुमत से सभासद संघ का अध्यक्ष चुना गया।
इस मौके पर नवनियुक्त सभासद संघ के अध्यक्ष श्री राकेश मिश्रा जी ने कहा कि हम सभासद संघ के अध्यक्ष के नाते सभी सभासद गण एक साथ नगर पंचायत ओबरा अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के साथ नगर के विकास के लिए हमेशा कदम से कदम मिलाकर कार्य करेंगे व सभी सभासद गण के मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कार्य करेंगे जिससे नगर का विकास और सभी सभासद गन अपने वार्ड में कार्य को ज्यादा से ज्यादा कर कर कम करें।जिससे हमारे नगर पंचायत ओबरा का चौमुखी विकास हो सके।इस मौके पर व्हाट्सएप प्रतिनिधि विपुल शुक्ला ने कहा कि सभासद संघ के अध्यक्ष श्री मिश्रा जी को बनने से सभासदों की समस्या से उन्हें से सभी सभासदों को निजात मिलेगी वह नगर के विकास में यह फैसला बहुत ही सहायक होगा नगर के विकास की रफ्तार और तेजी से आगे बढ़ेगी।