गोठानी मंदिर के पास रानी दुर्गावती मुख्य द्वारा 5 साल से अधूरा,विभाग मौन

0

गोठानी मंदिर के पास रानी दुर्गावती मुख्य द्वारा 5 साल से अधूरा,विभाग मौन

– सरकार की छवि धूमिल करने मे कोई कसर नहीं छोड़़ रहे कुछ अधिकारी

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
चोपन/सोनभद्र।विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत गोठानी बाबा सोमनाथ मंदिर के पास विधायक निधि से रानी दुर्गावती मुख्य द्वार का निर्माण होना था जो 2017 से 2022 के बिच के कार्यकाल का कार्य स्वीकृति हुआ था उस समय माननीय विधायक/राज्यमंत्री संजीव गोंड थे 2022 मे पुनः भाजपा की सरकार बनी वर्तमान मे भी विधायक/राज्य मंत्री संजीव गोंड है। परन्तु 2 कार्यकाल के बिच मे भी आज तक गोठानी रानी दुर्गावती मुख्य द्वार अधूरा पड़ा हैं।

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को ठेकेदार द्वारा 27/07/2022 को शपथ पत्र देकर लगभग सावन समाप्त होने के 20 दिवस के अंदर कार्य पूर्ण करने की बात कहा गया था परन्तु मौके की स्थिति 2 वर्ष होने को हैं जस की तस हैं जिम्मेदार विभाग के अधिकारी कुम्भकरणी निद्रा मे सो रहें हैं सरकार की छबि पूरी तरीके से धूमिल करने मे लगे हैं अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निर्वहन नहीं कर रहें हैं।मुख्य द्वारा मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाना चाहिए जिससे की पुनः जनप्रतिनिधि व सरकार की छवि बरकरार रहें।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here