कोन लर्निंग सेंटर पर निः शुल्क बांटा गया सोलर लैंप

0

कोन लर्निंग सेंटर पर निः शुल्क बांटा गया सोलर लैंप

रेनु किरन वेलफेयर फाउन्डेशन का रहा लर्निंग सेन्टर का सहयोग

कोन ।स्थानीय ब्लॉक के अंतर्गत मंगलवार को स्थानीय कोन में डिजिटल साथी फाउंडेशन कोन लर्निंग सेंटर पर 50 बच्चों को निः शुल्क सोलर लैम्प बांटा गया ।

डिजिटल साथी फाउंडेशन के संस्थापक वेद प्रकाश ओझा ने बताया कि कोन लर्निंग सेंटर का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र के पिछड़े अल्पसंख्यक गरीब असहाय शिक्षा से वंचित हो रहे बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा दिया जाता है जिस क्रम में जिस घर में बिजली की समस्या हो आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बच्चें पढ़ न पाते हो उसको देखते हुए हमारे फाउंडेशन संस्था ने 50 बच्चों को निःशुल्क सोलर लाइट दे करके उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा कि जब तक यह क्षेत्र शिक्षा से आगे ना हो जाए तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा इस पहल से गरीब बच्चे पढ़ने के लिए प्रेरित होंगे उसी क्रम में उन्होंने बताया कि यह सभी सहयोग रेनुकिरन वेलफेयर फाउंडेशन के अविनाश कुमार ने कोन लर्निंग सेन्टर के लिए 50 सोलर लैंप प्रदान किये है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं कि जो इस क्षेत्र के गरीब बच्चों के लिए सहयोग प्रदान किये।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here