जौनपुर में पत्रकार की हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने कार्रवाई की मांग को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन ।

0

 

जौनपुर में पत्रकार की हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने कार्रवाई की मांग को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन ।

पत्रकार को श्रद्धांजलि दे सरकार से मृतक के परिवारजन को 25 लाख मुआवजा दिए जाने की किया मांग।

दुद्धी| जौनपुर के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिससे दुद्धी पत्रकार संघ के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है |मंगलवार को दुद्धी पत्रकार संघ के पत्रकारों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग के साथ मृतक पत्रकार के परिजनों को तत्काल 25 लाख रुपए मुआवजे की मांग की|पत्रकारों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में परिजनों को असीम साहस प्रदान करने की ईश्वर से कामना की|पत्रकारों ने बैठक कर वर्तमान परिस्थिति में पत्रकारिता को चुनौती पूर्ण कार्य बताया और पत्रकार सुरक्षा पर चिंता जताते हुए पत्रकार हित में विभिन्न मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया|


पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि ऐसी घटना की हम निंदा करते है और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं|
अंत में पत्रकारों ने मुख्यमंन्त्री के नाम 5 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार अमित कुमार सिंह को सौंपा जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने , मृतक परिवार के परिजनों को 25 लाख़ का मुआवजा दिए जाने ,हत्या के दोषियों को कड़ी सजा देने , पत्रकारों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई करने तथा पत्रकारों के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांग उठाई|

इस मौके पर प्रमोद कुमार , उपेन्द्र तिवारी , शमीम अंसारी ,देवेश मोहन , दीपक जायसवाल ,जितेंद्र अग्रहरी ,रमेश यादव ,राकेश गुप्ता ,भीम जायसवाल , इब्राहिम खाँ ,मदन तिवारी ,जितेंद्र चंद्रवंशी ,राफे ख़ान , रवि सिंह ,मनीष कुमार,नितीश गुप्ता , के साथ महुली व विंढमगंज के पत्रकार सुशील गुप्ता ,ओमप्रकाश रावत, नंन्दकिशोर गुप्ता ,राकेश कनौजिया सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहें|

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here