एक्टर नहीं डॉक्टर बनना चाहती थी Sumbul Touqeer Khan, पैसों की तंगी ने तोड़ दिया था सपना, ऐसे मिला स्टारडम

0
एक्टर नहीं डॉक्टर बनना चाहती थी Sumbul Touqeer Khan, पैसों की तंगी ने तोड़ दिया था सपना, ऐसे मिला स्टारडम

Sumbul Touqeer Khan

सुम्बुल खान ने अपनी मेहनत से आज हर घर में अपनी पहचान बनाई है. एक्ट्रेस इन-दिनों बिग बॉस 16 में फुल ऑन धमाल मचा रही है. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.

Sumbul Touqeer Khan

सुम्बुल का जन्म 15 नवंबर 2005 को हुआ था. उनका घर का नाम गुनगुन है और प्यार से फैंस उनको इमली कहते हैं.

Sumbul Touqeer Khan

अपनी स्ट्रगल लाइफ के बार में बात करते हुए सुम्बुल ने कहा था कि जब मैं मुंबई आई थी तो पापा और मेरी बहन एक छोटे से कमरे में रहते थे. हमारे पास ज्यादा पैसे भी नहीं थे, हम रोज वड़ा पाव खाकर रहते थे, लेकिन कभी शिकायत नहीं की.

Sumbul Touqeer Khan

सुम्बुल ने 8 साल की उम्र में चंद्रगुप्त मौर्य नाम के सीरियल से टेलीविजन इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. बाद में उन्हें जोधा अकबर में देखा गया. हालांकि इमली फिल्म से घर-घर पहचान मिली.

Sumbul Touqeer Khan

बहुत कम लोगों को पता होगा कि सुम्बुल एक्टर नहीं बनना चाहती थी. वह डॉक्टर बनने का ख्वाब देखती थी. हालांकि किस्मत को कुछ और मंजूर था. आज अदाकारा एक्टिंग और डांस में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को मात देती हैं.

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here