adani power cancels chhattisgarh based coal plant acquisition smb

0
Adani Ports ने 1500 करोड़ का कर्ज चुकाया, निवेशकों का भरोसा बहाल करने के उठाया कदम, मिलेगा फायदा!

Adani Group News: अदाणी पावर ने स्टॉक एक्सचेंजों को स्पष्ट किया है कि उसने मध्य भारत में कोयला संयंत्र परियोजना के अधिग्रहण की अपनी योजना को रद्द कर दिया है और इस मामले में आगे कोई विकास नहीं हुआ है. दरसअल, अदाणी पावर ने करीब 6 महीने पहले अगस्त 2022 में 7,017 करोड़ रुपये में डीबी पावर के अधिग्रहण का ऐलान किया था, लेकिन वह तय समय में इस सौदे को पूरा नहीं कर पाया.

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here